- शशिकांत पांडे अध्यक्ष और शिवम् जाट मंत्री निर्वाचित हुए ।
-काम करने के लिए एक जीवन दृष्टि जरूरी -परमार
भोपाल । आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोपाल द्वारा छात्र समागम कार्यक्रम का आयोजन समन्वय भवन, अपेक्स बैंक भवन में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि उच्चशिक्षा, तकनीकी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार जी, विशेष अतिथि अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री श्री याज्ञवल्क्य शुक्ल जी और प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव जी उपस्थिति रहे ।
मंचिय कार्यक्रम के बाद भोपाल महानगर की नवीन कार्यकारणी गठित की गई जिसमे शशिकांत पांडे जी को भोपाल महानगर का अध्यक्ष एवं शिवम जाट जी को भोपाल महानगर का मंत्री निर्वाचित किया गया।
परमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद में जो जीवन दृष्टि मिलती है, वह जीवन पर्यंत रहती है और राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान के समर्पित श्रेष्ठ व्यक्तित्व का सृजन करती है। विद्यार्थी परिषद से जुड़कर व्यक्तिगत जीवन में व्यक्ति, समाज के प्रश्नों का समाधान ढूंढता है। व्यक्तिगत जीवन में भी विद्यार्थी परिषद के संस्कार प्रकट होते हैं। परिषद से समाज एवं लोक कल्याणकारी कार्यों को करने की प्रेरणा भी मिलती है।
शुक्ल ने कहा की आज अगर कोई भारत के खिलाफ नारा लगाता है या भारत की शक्ति तोड़ने का षड़यंत्र रचता है तो उसको जवाब देने का कार्य अभाविप का कार्यकर्ता करता है। जब उससे पूछा जाए कि यह देश से साथ खड़े होने का, देश के लिए जीने मरने का साहस कहाँ से मिला तो अभाविप का कार्यकर्ता कहता है कि ऐसी प्रेरणा हमको विद्यार्थी परिषद से मिली। हम ‘नेशन फर्स्ट’ एटिट्यूड के आधार पर जीते हैं।
वैष्णव ने कहा -अभाविप ने जो स्थापना काल में देश का नाम भारत हो या मांग रखी थी आज भारत की वास्तविक पहचान पर देशभर में चर्चा होना पप्रारंभ होना अभाविप की सोच का परिणाम है। वर्तमान में विद्यार्थी परिषद कैंपस में छात्रों की घाटी संख्या पर चिंतन मनन करते हुए शैक्षणिक परिसरों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं परिसर को जीवंत बनाने हेतु परिसर चलो अभियान चला रही है।