Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

यमुना इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक का 65 करोड़ लोन दबाया

मालिया और मेहुल चौकसे के नक्शे कदम पर चलने की फिराक में है यमुना इंफ्राडेवलपर्स के मालिक। सरकार नहीं करती कोई कठोर कार्रवाई, डूब जाता...
HomeBlogभोपाल में गोवंश के कत्ल के आरोप में 4 गिरफ्तार

भोपाल में गोवंश के कत्ल के आरोप में 4 गिरफ्तार

​​​​​भोपाल पुलिस ने 6 गायों की हत्या कर मांस बेचने के आरोपी चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को आरोपियों असलम, सादिक, अरसलान, नसुरुद्दी का जुलूस भी निकाला गया। साथ ही आरोपी असलम, सादिक और अरसलान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्रवाई भी की गई है।

मामले में पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गौ-मांस की बिक्री कहां की गई। साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने पहले भी रायसेन जिले के सलामतपुर में भी ऐसी ही घटना करने की बात स्वीकार्य की है। ऐसे में उसे मामले को लेकर भी पूछताछ की जा रही है।

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया है।

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने मंगलवार को मामले का खुलासा किया है।

अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी गायें

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया- बिलखिरया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू गुर्जर ने 11 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि उसकी 6 गायें 9 जुलाई को अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी। वे घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई। अगले दिन 10 जुलाई को भी उनकी तलाश की गई। लेकिन, गायें नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई कि उसकी गायें किसी ने चुराकर वध कर दी है।

पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 303, 2 और गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इसके बाद एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसमें बिलखिरिया एसडीओपी प्रिया सिंधी, बिलखिरिया थाना प्रभारी बीरेंद्र सेन, सूखी सेवनिया थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी को शामिल किया गया। टीम ने घटना के रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। मुखबिरों से बातचीत की गई। इस आधार पर एक आरोपी असलम को पकड़ा गया।

पूछताछ में असलम ने बताया कि उसने बैरसिया के झिकरिया निवासी अजहर, भोपाल जिंसी निवासी सादिक, इस्लामपुरा निवासी अरसलान और अन्य के साथ 9 जुलाई की रात में अमझरा वासिया के जंगल में 6 गायों को मारा था। उनका मांस अलग-अलग बोरियों में भरकर अजहर के बोलेरो वाहन से भोपाल लाए और बेच दिया।