Become a member

Get the best offers and updates relating to Liberty Case News.

― Advertisement ―

spot_img

Illegal Vendors in Madhya Pradesh Trains: Rising Safety Concerns and RPF Collusion

मध्य प्रदेश की ट्रेनों में अवैध वेंडरों का दबदबा: यात्रियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल* मध्य प्रदेश में रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को...
HomeBusinessPM NARENDRA MODI HAR GHAR TIRANGA ABHIYAN 2024 पीएम मोदी के 'हर...

PM NARENDRA MODI HAR GHAR TIRANGA ABHIYAN 2024 पीएम मोदी के ‘हर घर तिरंगा अभियान’ को साकार करने ‘हर घर-हर हाथ’ में तिरंगा, शीला एड मेकर्स में आधे दाम पर झंडे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मन की बात में देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान की अपील की। पीएम मोदी की इस बात से प्रेरित होकर और उनकी अपील को साकार करने के लिए राजधानी के सात नंबर बस स्टॉप, भाजपा कार्यालय के समीप और न्यूमार्केट स्थित प्रचार-प्रसार सामग्री विक्रेता फर्म शीला एड मेकर्स के संचालक अजय अग्रवाल ने इस 15 अगस्त को हर घर-घर तिरंगा और हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज पहुंचे, इसके लिए उन्होंने तिरंगा झंडा आधे रेट पर उपलब्ध कराने की घोषणा की है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय ध्वज, चुनाव प्रचार सामग्री सहित तमाम तरह के बैनर-पोस्टर के अग्रणी विक्रेता और निर्माता ‘शीला मेकर्स’ ने 15 अगस्त

को दृष्टिगत रखने हुए इस बार उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफर स्वरूप सौगात की पेशकश की है। शीला एड-मेकर्स के संचालक अजय अग्रवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में और। हर हाथ में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ पहुंचे इस उद्देश्य के साथ भोपाल में संचालित दो आउटलेट (बीजेपी कार्यालय के पास और न्यूमार्केट, पत्रकार भवन के ठीक सामने आउटलेट ‘शीला एड-मेकर्स’) पर कॉम्पलीमेंटी रेट (आधे दाम पर तिरंगा उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के ने के लिए प्रतिबद्ध साथ

शीला एड-मेकर्स

ये कहा पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने कहा कि 15 अगस्त को हम हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में राष्ट्रध्वज को फहराने का काम करेंगे। पीएम मोदी ने काख कि जब देश के हर घर पर तिरंगा लहराता है तो हमें गर्व होता है। लोगों के पड़ोसियों को तिरंगा बांटते हैं।

बीच हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि कुछ लोग अपने दोस्तों और

है। इतने सस्ते दाम पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ विक्रय करने के बारे में अग्रवाल कहते है कि मेरी मंशा है कि कार्यालय, स्कूल, सरकारी अर्धसरकारी संस्थाओं के अलावा राष्ट्रीय ध्वज हर घर और हर हाथ में लहराए।

अग्रवाल ने बताया कि हमारी दोनों फर्म विभिन्न वैरायटी के के तिरंगे से सज गए है। है। तिरंगे के अलावा बिल्ले, रिबिन, टी-शर्ट, हेयरबैंड, हैंडबैंड, कीरिंग आदि चीजे प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। इन सभी चीजों पर तिरंगा बना हुआ है। तिरंगा फहराने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोग एडवांस बुकिंग कर रहे हैं।

ऑनलाइन खरीदारी सेवा उपलब्ध

https://www.sheelaadmaker.com

डिजिटल इंडिया की राह चलते हुए शीला एड मेकर

ग्राहकों को सामग्री खरीदी की सेवा ऑनलाईन उपलब्बा करा रही है। रा रही है। क्वालिटी गुणवत्तायुक्त समस्त सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ शीला एड मेकर द्वारा टी-शर्ट, टोपी की मैन्युफैचरिंग सहित प्रिंटिंग का समस्त कार्य वार्षिक कैलेंडर, पोस्टर, बैनर आदि का कार्य सुव्यवस्थित ढंग और क्वालिटीयुक्त काने एक युनिट भी स्थापित कर ली है। राष्ट्रीय ध्वज के रंग में

रंगने वालों को देश-दुनिया के कोने-कोने में सामग्री पहुंचाने कंपनी करीब दर्जनभर ऑनलाइन सेवा प्रदाता कंपनियों के साथ गठबंधन की है। वेबसाइड पर शीला एड मेकर के समस्त सामग्री उपलब्ध है।

24 घंटे में मिलेगी 800 कि.मी.

दूर भी चुनावी सामग्री

ईज इन डूइंग और डिजिटल इंडिया की राह पर चलते हुए शीला एड मेकर ऑनलाइन ऑडर प्राप्त कर सामग्री की सारीदती में रुधि दिखाने वाले अपने काटूमर को माल की डिलेली करने में भी तत्परता दिखा रहा है। संस्था 800 किलो मीटर दूर के ग्राहकों को 24 घंटे के अंदर माल पहुंचाने में में भी सक्षम है। ऑर्डर मिलने पर माल की सप्लाई चंद घंटों में