एक शराब दुकान के पास पोस्टर पर लिखा वाक्य पढ़कर कलेक्टर भड़क गईं… पोस्टर पर लिखा था – ”दिनदहाड़े इंग्लिश बलोना सीखें…” मामला मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से सामने आया है… यहां की कलेक्टर भव्या मित्तल ने जब उक्त पोस्टर पढ़ा तो वे गुस्साते हुए बोलीं कि इस तरह के पोस्टर से समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचती है और इस तरह की पोस्टरबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी… खबरों के मुताबिक कलेक्टर के आगबबूला होते ही अब आबकारी के भी कान में जूं रेंगी और वह मामले की जांच करवा रहा है और उसने पोस्टर तो तुरंत हटवा भी दिया… उक्त मामला सोशल मीडिया के जरिए कलेक्टर भव्या मित्तल तक पहुंचा था… वहीं इस पोस्टर की आलोचना भी जमकर हुई और शराब दुकान को आकर्षक बनाने की एक घटिया कोशिश बताई गई… वहीं कुछ लोग इसे शिक्षा काा अपमान तक करार दे रहे हैं..!