रूठे हुए बादलों को मनाने के लिए लोग तरह तरह एक टोना टोटका करवाते हुए नज़र आते हैं कही मेढक मैधाकी शादी तो कहीं पूजा पाठ की और नज़र आते लेकिन हद तो तब हो गई जब इंद्रदेव को प्रसन्न करने और वर्षा करवाने ke लिए ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकाली महु के चंदन गाँव के ग्रामीणों ने इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने ज़िंदा आदमी की अंतिम यात्रा निकाली वही ग्रामीण अर्थी लेकर पूरे गाँव गाँव में घूमे कहीं सालों से ये परम पारा गाँव में चली आ रही है जब बारिश के मौसम में पानी नहीं गिरता तो ये परंपरा निभाई जाती है ये है पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होता नज़र अरहा है ।
एसी मज़ेदार ख़बरों के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करे https://chat.whatsapp.com/Emnb0YuHaNfLQbDUHZtSwA